अजमेर। पति-पत्नी पर 43 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप, दोनों आरोपियों को सरकारी सेवा में रहते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में किया गिरफ्तार, AEN महिपाल जाटव को पहले भी 30 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया था रंगे हाथों गिरफ्तार, 26 जून 2019 को ट्रैप कार्रवाई में रिश्वत लेते ACB ने महिपाल जाटव को किया था गिरफ्तार, रिश्वतखोरी मामले में ACB ने अलग से दर्ज किया था केस नंबर 171/2019, ACB को आरोपी के घर और बैंक लॉकरों की तलाशी में मिले थे कीमती दस्तावेज और सामान, जांच में सामने आया कि आरोपी ने आय से 68 फीसदी अधिक संपत्ति की थी इकट्ठी, महिपाल और सीमा यादव को ACB ने किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने दोनों को भेजा जेल, आय से अधिक संपत्ति का 2016 से 2019 के बीच की अवधि से जुड़ा है यह मामला, ACB के ASP विक्रम सिंह ने किया था पूरे मामले का अनुसंधान