अजमेर। अजमेर नीट यूजी में डमी अभ्यर्थी बैठाने का मामला सामने आया है। JLN मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट को निलंबित किया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन के पत्र के बाद हुई। कार्रवाई, MBBS 2020 बैच के अभिषेक जिंदल, 2023 बैच के गौरव कुमार को निलंबित किया गया है।