अजमेर , 19 अप्रैल । विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ विकास के लिए विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला का शुभारंभ किया । इसमें 4 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत के नाला निर्माण एवं 14.30 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
श्री देवनानी ने ग्राम बोराज से कीर्ति नगर तक और रामेश्वरम स्कूल से बीके कौल नगर तक बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य 4 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त होंगी। इससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्याओं से निजात मिलेगी और नागरिकों को साफ-सुथरा एवं स्वास्थ्यकर वातावरण प्राप्त होगा।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा हमारा निरंतर प्रयास है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास हो और नागरिकों को हर प्रकार की सुविधा सुलभ हो। जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य आरंभ किए गए हैं, जो शीघ्र ही परिणाम देने लगेंगे।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वरुण सागर रोड स्थित एमएस रावत कॉलोनी में भी सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस सड़क को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 14.30 लाख रुपये की लागत से पूर्ण किया जाएगा। इस सड़क से स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास में भी यह योगदान करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सड़क तंत्र के विकास से लोगों की दैनिक आवाजाही सुगम होने के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलती है। एक मजबूत और आधुनिक सड़क नेटवर्क, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक मोहल्ला और कॉलोनी तक बेहतर सड़क सुविधाएं पहुँचें ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।
इस अवसर पर गुलाब सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह बोराज ,शक्ति सिंह कच्छावा , विवेक सिंह रावत मोनू सिंह ,रोहित सिंह , सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।