अजमेर। महाकुंभ क्षेत्र के काली सड़क पर स्थित लल्लू जी एंड संस टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। गोदाम में भारी मात्रा में बांस- बल्ली, टेंट और फर्नीचर के समान होने के कारण आज बहुत तेजी से फैली और कुछ ही देर में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। भारी मात्रा में ज्वलनशील समान स्टोर किए जाने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया और गोदाम से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। फायर ब्रिगेड ने भीतर फंसे 20 कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला और इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एफएसओ सिविल लाइंस समेत पांच लोग आंशिक रूप से झुलस गए।