अजमेर। अजमेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अजमेर जिले में ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के दो कांस्टेबल और एक चालक हर गुजरने वाले वाहन से 100-100 रुपये वसूलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक वाहन चालक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल साइट्स पर शेयर किया था, जो एसपी तक पहुंच गया था।