अजमेर। अलवर के नगला समावधि के गांधीनगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। घटना के समय बच्ची के पिता राजकुमार कुछ दूरी पर खड़े थे। जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी ख्वाहिश की चीखें सुनीं, वे दौड़कर उसकी ओर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते से उसे छुड़ाया। और उसकी जान बचाई।