Fri. May 9th, 2025
IMG_20250415_195111

 

 

                अजमेर, 15 अप्रैल। अरबन हाट अजमेर में निर्मित फूड कोर्ट में निर्मित 11 आकर्षक दुकान, कियोस्क को किराये पर आवंटन, संचालन एवं प्रबंधन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

                जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अरबन हाट वैशाली नगर में एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के व्यंजन, खाद्य सामग्री का लुफ्त लेने के लिए निर्मित 11 आकर्षक दुकान, कियोस्क को किराये पर आवंटन, संचालन एवं प्रबंधन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन 16 अप्रैल प्रातः 11 बजे से 30 अप्रैल सायं 5 बजे तक आवेदन प्रपत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरी हुई तकनीकी आवेदन प्रपत्र मय संलग्नक तथा आवेदन प्रस्ताव अलग-अलग सीलबंद लिफाफों में 5 मई को सायं 5 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ प्रबन्धक अरबन हाट वैशाली नगर अजमेर में जमा करवाए जा सकते हैं। तकनीकी प्रस्ताव दिनांक 7 मई को प्रातः 11 बजे खोली जाएगी। आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत विवरण https://sppp.rajasthan.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन प्रपत्र अरबन हाट, वैशाली नगर कार्यालय से 500 रूपए नकद शुल्क प्रदान कर प्राप्त कर सकते है। 

                उन्होंने बताया कि कियोस्क आवंटन के संबंध में आवेदनकर्ता के पास सक्षम विभाग से आवश्यक वैधानिक अनुमतियां, खाद्य लाईसेंस, प्रमाण के लिए सम्बन्धित दस्तावेजों की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। सफल चयनित आवेदनकर्ता को कियोस्क 3 वर्ष की लीज पर आवंटित किया जाएगा। कियोस्क का मासिक किराया 18000 रूपए तथा अमानत राशि 5400 रूपए डीडी के माध्यम से जमा कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ प्रबन्धक अरबन हाट वैशाली नगर के मोबाईल नम्बर 9414258525 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *