अजमेर। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद बापी हलदर के एक विवादित बयान ने आग में घी का काम किया है। मथुरापुर से सांसद हलदर ने कहा कि “वक्फ की संपत्ति पर अगर किसी ने नजर डाली, तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और हाथ-पैर तोड़ देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना ममता बनर्जी और उनकी जिम्मेदारी है।