अजमेर। चेन्नई: तमिलनाडु सरकार के वन मंत्री और डीएमके नेता के. पोनमुडी ने एक बार फिर सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह तिलक को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में तिलक की तुलना शारीरिक संबंध से जोड़ते हुए चुटकुले सुनाए। इस सभा में महिलाएं भी मौजूद थीं। उनकी इस टिप्पणी से तमिलनाडु की राजनीति में रार छिड़ गई है। बीजेपी नेता अन्नामलाई और खुशबू सुंदर ने भद्दे कमेंट के लिए स्टालिन को घेरा है। डीएमके सांसद और स्टालिन की बहन कनिमोझी ने भी इसे अस्वीकार्य बताते हुए कड़ी आलोचना की है। हर तरफ से हो रही आलोचना के बाद सीएम स्टालिन ने पोनमुडी को पार्टी के उप महासचिव पद से हटा दिया है। बीजेपी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।