Tue. May 13th, 2025 11:50:26 PM
IMG_20250412_154844

अजमेर। CRPF जवान हेमराज की पुलवामा में शहादत के 6 साल बाद आज उनके आंगन में पहली बार जश्न का माहौल है। शहीद के घर में लंबे समय बाद खुशियां आई हैं। उनकी बेटी की शादी जो है। शहीद की पत्नी मधुबाला समेत पूरा परिवार खुश है. स्पीकर ओम विरला ने 6 साल पहले जो वचन शहीद की पत्नी को दिया था, उसे आज निभाया भी। ओम बिरला ने शहीद की पत्नी को बहन कहा था, आज उन्होंने भाई होने का फर्जी बखूबी निभाया। पति का साया सिर से उठने के बाद मधुबाला के इस भाई ने न सिर्फ परिवार को संबल दिया बल्कि अपना वचन भी निभाया। आज जब उनकी बेटी रीना की शादी का वक्त आया तो भाई ओम बिरला अपनी बहन के घर मायरा (भात) लेकर पहुंचे।

ओम बिरला ने निभाया भाई होने का फर्ज

लोकसभा स्पीकर ने मायरे की इस अनूठी रस्म को निभाया। मधुबाला और स्पीकर ओम बिरला के इस भावनात्मक संबंध को देख वहां मौजूद हर कोई भाव विभोर हो उठा। होते भी क्यों नहीं आखिर लोकसभा स्पीकर ने ये रिश्ता किसी सगे भाई की तरह जो निभाया। ओम बिरला पुलवामा में शहीद हुए हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा यानी कि भात लेकर पहुंचे तो हर कोई देखता रह गया।

(शहीद हेमराज की पत्नी ने स्पीकर ओम बिरला की आरती उतारी)

शहीद हेमराज के घर मायरा लेकर पहुंचे ओम बिरला

पुलवामा हमले के बाद शहीद हेमराज की शहादत से परिवार पर दुःख और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा था। मुसीबतों में घिरे परिवार को उस वक्त स्पीकर बिरला ने सम्बल दिया था। बिरला ने उस रोज मधुबाला का भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाने और उनके हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया था। बीते छह साल में राखी और भाई दूज पर शहीद की पत्नी मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किए।  शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का मौका आया तो एक फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उनके परिवार के साथ खड़े नजर आए। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *