अजमेर। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद पिछले कुछ महीनों से अलग अलग कारणों से चर्चा में रहे। अब मायावती की भतीजी एलिस चर्चा में आई हैं। एलिस ने अपने ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एलिस का कहना है कि ससुराली बुआ से फ्लैट और 50 लाख मांगने का दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। एलिस की शिकायत और कोर्ट के आदेश पर उसकी सास समेत ससुराल के सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एलिस की सास पुष्पा देवी नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं। एलिस मायावती के भाई नरेश की बेटी हैं।