अजमेर। भिवाड़ी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक फर्जी डॉक्टर द्वारा दी गई। दवा से एक महिला का 3 महीने का अवॉर्शन हो गया। पेट दर्द होने के बाद मिला जांच गांव में स्थित क्लीनिक में गई थी। वहां पर यह दसवीं पास चोला छाप डॉक्टर ने बिना किसी जांच के उसने दवाई दे दी। इसके बाद दवाई लेने के बाद 3 महीने का अवॉर्शन हो गया। यह बात घर वालों को पता पड़े घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।