अजमेर। करीना कपूर की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। 44 साल की करीना लगातार एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। दुनिया भर में बेबो के फैन्स मौजूद हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। मामला पाकिस्तान की एक पार्टी का है। जहां करीना कपूर के डांस के वीडियो ने बवाल मचा दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के कराची की एक रेव पार्टी में करीना कपूर का एनिमेशन वीडियो चलाया गया था। इस वायरल क्लिप में करीना को डांस करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन उनका ये एनिमेशन डांस वीडियो भारत में मौजूद फैन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। इस वीडियो पर कमेंट की बारिश हो गई है। लोग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के यूजर्स को अपने कमेंट के जरिए पूरा मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।