अजमेर। 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार को भारत पहुंचा। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। जैसे ही विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। राणा पर मुंबई हमले में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के गंभीर आरोप हैं। अब एनआईए उससे पूछताछ कर मामले की गहन जांच करेगी।