अजमेर। अहिंसा पर्व महावीर जयंती के मौके पर जैन समाज की ओर से गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गई। 40 झांकियों के साथ 3 किमी लंबी शोभायात्रा निकली। इसकी शुरुआत केसरगंज स्थित दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर से हुई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली। शोभायात्रा में स्वर्ण रथ समेत कुल 13 रथ आकर्षण का केंद्र रहे।