अजमेर। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पास हो गया है। अब इस बिल को राष्टप्रति के पास भेजा जाएगा, जहां मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। दोनों सदनों में पास होने से पहले इस बिल पर लंबी-चौड़ी बहस हुई। पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी। इसी बीच बिहार की सियासत में घमासान मच गया है। वक्फ बिल का समर्थन करने की वजह से नीतीश कुमार की पार्टी में मुस्लिम नेताओं में नाराजगी खुलकर सामने आ गई है।