अजमेर 2 अप्रैल। जिला कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न प्रशासनिक एवं राजस्व कार्यालयों में नए आईटी पदों के सृजन करवाने के लिए आईटी यूनियन अजमेर ने जिला कलेक्टर महोदय को आज ज्ञापन सौपा।
राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यालयों में आईटी संवर्ग के पद सृजित नहीं होने के कारण जिले के अन्य कार्यालयों से लंबे समय तक यहां पर आईटी कार्मिक कार्यव्यवस्थार्थ लगाए हुए हैं। इससे कार्मिक के मूल कार्यालय में राजकीय कार्य तो प्रभावित होता है साथ ही उनके कार्यालयों से आईटी कार्मिकों के पद सक्षम स्तर से समाप्त करवा दिए गए हैं। इस संबंध में आज जिला कलेक्टर महोदय को पूरी वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया तथा जिला मुख्यालय स्थित राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यालयों में आईटी कार्मिकों के पद सृजन करवाने के लिए ज्ञापन सौपा गया।
श्री चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक एवं राजस्व कार्यालयों में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति एवं कार्यव्यवस्थार्थ आईटी कैडर के सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर कार्य कर रहे है। इसके फलस्वरुप उन कार्मिकों के विभाग ने आईटी कार्मिकों की आवश्यकता ना होने के कारण पदों को समाप्त करवा दिया है। इस प्रकार विभागों द्वारा पद समाप्त करने से आईटी संवर्ग के कार्मिकों की समय पर पदोन्नति के अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए वर्तमान समय में जिन विभागों में आईटी कार्मिक कार्यव्यवस्थार्थ लगे हुए हैं या लगाए जाने हैं उनका समयबद्ध ही पदस्थापन किया जाए। जिन विभागों में आईटी कार्मिकों की आवश्यकता है वहां पर नए पद सृजित कराए जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर मुख्यालय और राजस्व मंडल अजमेर को पत्र लिखा जाए। इससे दूसरे विभागों में आईटी कार्य प्रभावित नहीं होगा साथ ही कार्मिकों को समय-समय पर पदोन्नति का लाभ मिल स9केगा।