अजमेर, 2 अप्रैल। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई अप्रैल माह के प्रथम गुरूवार 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अप्रैल माह के प्रथम गुरूवार 3 अप्रैल को वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसमें उपखण्ड क्षेत्रा किशनगढ़ की सिलोरा, केकड़ी की कादेड़ा एवं पीसांगन की दांतड़ा ग्राम पंचायत का मुख्य सचिव स्तर से वीसी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा।