अजमेर, 31 मार्च। राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राज्य सरकार प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान दिवस पर जयपुर में निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.O का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन मेडिकल कॉलेज के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में किया गया। कार्यक्रम वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के माध्यम से जोड़ा गया।
*लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का किया विमोचन*
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का भी विमोचन किया। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल ऐप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स की शुरूआत के दिशा-निर्देश भी जारी किए।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में 1030 एमओयू किए गए थे । इसके तहत जिले में लगभग 21 हजार करोड़ रुपए के निवेश होने हैं। इसमें से 33 की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई है। इससे करीब 250 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही 75 एमओयू का क्रियान्वयन किया गया है। इसके तहत 500 लोगों को रोजगार प्राप्त हो चुका है। एमओयूस के क्रियान्वयन से जिले के आर्थिक विकास के साथ हजारों व्यक्तियों के लिए रोजगार का सृजन होगा। एम ओ यू का क्रियान्वयन आगे बढ़ाने वाले 116 उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जयपुर आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, उप महापौर श्री नीरज जैन, पार्षद भारती श्रीवास्तव, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की उद्योग अधिकारी श्रीमती टीना शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे ।