अजमेर। मेरठ में पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दस दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है.. जेल में मुस्कान का नया पता 12 बी और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18ए बैरक है..
कातिल मुस्कान ने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जताई है अब मुस्कान को सिलाई कढ़ाई के ट्रेनिंग दी जाएगी वहीं साहिल शुक्ला ने खेती करने का आग्रह किया अब साहिल जेल में सब्जियां उगाएगा…