अजमेर, 29 मार्च। भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2082 के पावन अवसर पर संपूर्ण प्रदेशवासियों को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चेटीचण्ड, नवरात्रि, रामनवमी एवं महावीर जयंती पर्व की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस नववर्ष में अजमेर अग्रणी अजमेर की कतार में शामिल होगा। इस नववर्ष में अजमेर मेें विकास की धारा बहेगी। अपने शुभकामना सन्देश में श्री देवनानी ने कहा कि सत्यसनातन धर्म हमारा भारत माता की पहचान, दिव्यकुम्भ के आयोजन से बढ़ा है धर्म का मान। शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और स्वाभीमान बढ़ा है। त्याग, तपस्या, शौर्य से बना है मेरा भारत महान।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने बताया कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर अजमेर में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। श्री देवनानी के प्रयासों से विधान सभा में अनेक नवाचार किए गए।इसमें विधायक प्रबोधन, कन्स्टिट्यूशन क्लब का शुभारंभ, नेवा सेवा केन्द्र एवं विधायकों का प्रशिक्षण, स्वस्ति वाचन, जनदर्शन, युवा संसद एवं संविधान दीर्घा का लोकार्पण प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 के माध्यम से धर्म, शिक्षा, संस्कार एवं संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस नववर्ष में अजमेर के विकास को गति देने वाली महत्वपूर्ण घोषणाएँ में बीसलपुर-अजमेर एवं जयपुर पेयजल परियोजना (स्टेज-11, फेज-प्प्प्) के तहत जल शोधन संयंत्रा, इन्टेक वेल, ट्रांसमिशन लाइन एवं स्वच्छ जलाशय का निर्माण, अजमेर शहर में सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम को चरणबद्ध रूप से विकसित करने का कार्य किया जाएगा । सुचारू परिवहन के लिए सड़क निर्माण कार्यों में शहर में विभिन्न सेक्टर वाईज सड़कों का निर्माण, शहर में प्रवेश द्वार प्लाजा का निर्माण एवं प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं अजमेर के चारों ओर रिंग रोड की डीपीआर निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पर्यटन एवं सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के लिए अजमेर संग्रहालय और किले का संरक्षण एवं जीर्णाेद्धार कार्य, वरुण सागर झील, चौरसियावास तालाब एवं अजयसर तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य एवं आनासागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खेल और शिक्षा के विकास के लिए नवीन बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण एवं पटेल स्टेडियम का उन्नयन किया जाएगा। साथ ही डिजिटल प्लेनेटोरियम एवं साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना एवं सार्वजनिक पुस्तकालयों का डिजिटलीकरण एवं उच्च स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा। आमजन को सुलभ एवं उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लिए जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार एवं अपग्रेडेशन किया जाएगा। साथ ही संभाग मुख्यालय पर अल्ट्रा एडवांस्ड बर्न केयर सेंटर की स्थापना एवं जिला अस्पताल में जिरियाट्रिक सेंटर (राधाश्रय) का उन्नयन किया जाएगा। पर्यावरण एवं वन्य संरक्षण के लिए ग्राम काजीपुरा में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व की स्थापना की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि हाथीभाटा क्षेत्रा में 132 केवी जीएसएस की स्थापना की जाएगी । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पार्क एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए बजट आवंटन किया गया है। कृषि फल मंडी का जीर्णोद्धार एवं प्लेटफार्म निर्माण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारतीय नववर्ष के इस शुभ अवसर पर अजमेर को विकास की नई सौगातें मिली हैं। यह सभी परियोजनाएं शहर को आत्मनिर्भर बनाने और नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।