अजमेर। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज है। मोदी सरकार ने त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों का DA 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। वहीं, पेंशनर्स का महंगाई राहत (DR) 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। जिससे अनुमानित 8वें वेतन आयोग से पहले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी।