अजमेर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव के एक बयान पर सूबे की राजनीति गरमा गई है। अखिलेश ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये दुर्गंध वाले लोग है, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हमला बोला है। दिनेश शर्मा ने कहा कि आप गौशाला में दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो। ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती है।