अजमेर। महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही पथराव करके सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद दूसरी झड़प रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच हंसपुरी इलाके में पुराना भंडारा रोड पर हुई। जहां एक भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और घरों में तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल अभी शांति है और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।