अजमेर। 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो रहा है। हर किसी की नजरें इस पर टिकी रहेंगी। वहीं कुछ ही दिनों में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टी20 लीग, पीएसएल का आगाज भी हो जाएगा। पहली बार ऐसा हो रहा है, जब ये दो टी20 लीग एक ही वक्त पर खेली जाएंगी। ऐसे में टकराव होना तय है और उसकी शुरुआत भी हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है क्योंकि इस खिलाड़ी ने PSL का कॉन्ट्रेक्ट बीच में छोड़कर IPL में हिस्सा लेने का फैसला किया। ये खिलाड़ी हैं कॉर्बिन बॉश, जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे।