अजमेर। महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले में मौजूद औरंगजेब के मकबरे पर खतरा मंडराने लगा है। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज कर दी है।
हिंदू संगठनों ने धमकी दी है कि यदि सरकार कार्रवाई करने में विफल रही तो वे ‘कारसेवा’ करेंगे। इन धमकियों के बीच पुलिस ने शहर में अलर्ट जारी किया है। मकबरे के बाहर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
बजरंग दल एवं विहिप का कहना है कि छत्रपति संभाजी नगर के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब का मकबरा एक विभाजनकारी प्रतीक है, और वह सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा देता है। दोनों समूहों ने इसे हटाने की मांग करते हुए पूरे महाराष्ट्र में तहसीलदार और जिला कलेक्टर कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।