अजमेर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक 4 साल के बच्चे शिवम को बच्चा चोर उठा ले गए। घटना 14 मार्च की है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी बहनों के साथ खेल रहा था, तभी एक अनजान महिला उसे गोद में उठाकर ले गई। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी अब बच्चा चोरों की तलाश कर रही है। बच्चे के पिता सुदामा पांडेय बिहार के सीवान के रहने वाले हैं और जयपुर में किराए के मकान में रहते हैं।