अजमेर। अजमेर के आनासागर वेटलैंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल की जाएगी। 17 मार्च को SC में रिपोर्ट होगी पेश। इस मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत को 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है, इसी के तहत सीएस के आदेशों के बाद अब सोमवार से वेटलैंड पर हुए 7 वंडर निर्माण को गुपचुप तरीके से हटाने की कवायद की गई है। इसी तरह लवकुश उद्यान के पीछे बने फूड कोर्ट को भी ध्वस्त किया जा रहा है। सेवन वंडर में अधिकारियों ने एक प्रतिमा को शिफ्ट करने का प्रयास किया है। हो सकता है यह कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट में दिखाने के लिए दिखावटी की जा रही हो।