अजमेर। पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है। अजमेर में शुक्रवार को होली का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया गया। वहीं होली में किसी तरह की घटना न घटे इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। वहीं होली के दूसरे दिन राजस्थान पुलिस द्वारा होली मनाने का रिवाज रहा है। ऐसे में शनिवार (15 मार्च) को राजस्थान पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। लेकिन इससे पहले राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक सभी ने होली का बहिष्कार करते हुए होली नहीं मनाने का फैसला किया है।