अजमेर। शीश के दानी के भक्त की मनोकामना पूर्ण होने पर चढ़ाया मुकुट, बाबा श्याम को अर्पित किया 1 किलो 187 ग्राम सोने का मुकुट, हरियाणा का एक श्याम भक्त बना इस भेंट का सूत्रधार, मंदिर के सेवक कुशाल सिंह ने दी जानकारी, भक्त ने कुछ दिन पहले मांगी थी मनोकामना, मनोकामना पूर्ण होने पर अर्पित किया सोने का रत्न जड़ित मुकुट