अजमेर। राजस्थान में CNG-PNG सस्ती हो गई है। CM भजनलाल सरकार ने इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद राजस्थान में CNG-PNG 2.12 रुपए तक सस्ती हो जाएगी। ये दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। राजस्थान स्टेट गैस लि. के चेयरमैन टी. रविकांत ने बताया- नई संशोधित वैट दर के बाद सीएनजी और पीएनजी पर वैट 10 के बजाए 7.5 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा।*