अजमेर। अमेरिका में एक के बाद हो एक हो रहे विमान हादसों की फेहरिस्त में एक और इजाफा हो गया है। गुरुवार को कोलोराडो के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के एक जेट में भीषण आग लग गई। एयरलाइन और यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के बयानों के मुताबिक इंजन में खराबी आने के बाद फ्लाइट को डेनवर डायवर्ट किया गया था। डेनवर ब्रॉडकास्टर KDVR द्वारा प्रकाशित एक बयान में अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया है कि हादसे के वक्त विमान में 176 लोग और छह क्रू मेंबर्स शामिल थे। हालांकि सभी को तत्काल रूप से बाहर निकाल दिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।