अजमेर। अजमेर सहित जिले भर में होली की धूम है। सुबह से ही बच्चे, युवा और महिलाएं एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं। शहर के गली मोहल्ले व चौराहों पर डीजे साउंड बज रहे हैं। होली के गीतों पर युवा थिरकते देखे गए। ‘रंग बरसे…. सहित अन्य होली गीतों पर हर वर्ग के लोग जमकर नाच रहे हैं। आने जाने वाले लोग भी इस माहौल में घुल मिल गए।