अजमेर। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने होलिका दहन वाले दिन एक दूसरे को रंग लगाकर होली (Holi) का त्योहार मना लिया है। इस जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान एक दूसरे को मिठाई खिलाते, रंग लगाते और ‘खईके पान बनारस वाला’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाने पर जमकर डांस करते और ढोलक बजाते हुए नजर आ रहे हैं।