अजमेर। अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सेवन वंडर्स, फूड कोर्ट और गांधी स्मृति उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया था, लेकिन अब प्रशासन द्वारा इसमें तोड़फोड़ की जा रही है। बीते 10 और 11 मार्च को यहां स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को हटाया गया, गांधी स्मृति उद्यान के गेट पर फुटपाथ उखाड़ा गया और फूड कोर्ट के एक हिस्से को गिराया गया। इसके बाद से कार्रवाई ठप है और आगे क्या होगा, इस पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।