अजमेर, 12 मार्च। पुष्कर होली उत्सव के अवसर पर गुरुवार 13 मार्च को मेला मैदान पुष्कर पर पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री योगेश कुमार खत्राी ने बताया कि पुष्कर होली उत्सव के अन्तर्गत सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रख्यात राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा पारम्परिक राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसमें नगाड़ा वादन, कालबेलिया नृत्य, लंगा मांगणियार गायन, डेजर्ट सिम्फनी, चरी नृत्य, घूमर नृत्य, चकरी नृत्य, बीन वादन, सहरिया स्वांग नृत्य, भंवई नृत्य, अलगोजा वादन, नृत्य, ब्रज की होली तथा मयूर नृत्य सम्मिलित हैं।