अजमेर। एनजीटी ने अगस्त 2023 में निर्माण कार्यों को हटाने का आदेश दिए थे। उस पर अब अमल किया गया। अजमेर में स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी सहित सेवेन वंडर्स को तोड़ा गया। सुप्रीम कोर्ट ने इसके निर्माण को वेटलैंड की अवेहलना माना। लेकिन आज सेवन वंडर्स को तोड़ने के कारण रुक गई है।