अजमेर। राजस्थान के कोटपूतली बहरोड जिले में सही साबित हुई, जहां 16 साल पहले सूबेदार कंवरपाल सिंह से उसके साथियों ने एक वादा किया था। हालांकि सूबेदार कंवरपाल सिंह एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। इसके बाद आर्मी के जवान, कंवरपाल सिंह से किया अपना वादा नहीं भूले। सेना के 26 जवान 16 साल बाद कंवरपाल सिंह के घर पहुंचे और शहीद की बेटी की शादी को लेकर किया अपना वादा निभाया। आर्मी जवानों न केवल शादी में हिस्सा लिया, बल्कि बिटिया की तरह दुल्हन को डोली से स्टेज तक लेकर गए। साथ में विवाह की कई रस्मों को भी पूरा किया। इस दौरान विवाह समारोह में लोग यह नजारा देखकर भावुक और गदगद नजर आए।