अजमेर। मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह का मिलियनेयर इंडिया टूर कॉन्सर्ट इंदौर में हुआ। शो के बाद इंदौर नगर निगम ने तय मनोरंजन कर न मिलने पर रविवार को साउंड सिस्टम और महंगे उपकरण जब्त कर लिए। हनी सिंह और उनकी टीम से टिकट बिक्री के आधार पर निगम ने 50 लाख रूपए के टैक्स की मांग की थी, लेकिन आयोजकों ने सिर्फ 7.85 लाख रूपए ही जमा किए थे।