अजमेर। पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला इस दनिया में नहीं हैं। लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं हैं। साल 2022 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अक्सर फैंस उनसे जुड़ी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बीच सिद्धू मूसेवाला के चाचा साहिबप्रताप सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में दिवंगत सिंगर के छोटे भाई शुभदीप नजर आ रहे हैं। वीडियो में शुभदीप इतना क्यूट लग रहा कि फैंस उससे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे। इस वीडियो में शुभदीप ट्रैक्टर पर बैठा हुआ है।