अजमेर। अजमेर में एडवोकेट की हत्या पर दूसरे दिन सहमति बनी बनी है। 35 लाख मुआवजा-संविदा नौकरी समेत 5 मांगें मानी; रेलवे ट्रैक-हाईवे जाम की दी थी। चेतावनी इस कारण रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया। लेकिन अब सहमति बनी है।क्या है। पूरा मामला अजमेर के पुष्कर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर हुए हमले में अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पुरुषोत्तम की इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी शक्ति सिंह (26) के साथ पप्पू सिंह और हेमराज मेघवाल शामिल हैं। शक्ति सिंह को कड़ेल चौराहे बायपास से गिरफ्तार किया गया, जबकि वारदात में प्रयुक्त थार जीप भी जब्त कर ली गई थी।