Thu. May 1st, 2025
IMG_20250308_194933

 

            अजमेर, 8 मार्च। भारत सरकार के मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग के भू संसाधन जल ग्रहण प्रबंधन संभाग द्वारा पूरे भारतवर्ष में 17 फरवरी से केंद्रीय कृषि मंत्राी श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वाटरशेड यात्रा का प्रारंभ किया गया। 

अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर जिला परिषद श्री इंदरचंद खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्राी कृषि सिंचाई योजना 2 जल ग्रहण घटक अंतर्गत राजस्थान राज्य में तीन रथ अलग-अलग जिलों में 17 फरवरी को अलवर से रवाना किए गए। इसी क्रम में एक जल ग्रहण यात्रा रथ अजमेर जिले की पंचायत समिति किशनगढ़ में 11 मार्च 2025 को दूदू जिला जयपुर से रथ किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टिकवाड़ा जिला अजमेर की सीमा में प्रवेश करेगा। इसके स्वागत के लिए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। अजमेर जिले की चार पंचायत समितियां में जल ग्रहण यात्रा जल संरक्षण एवं जल के समुचित उपयोग का संदेश जन-जन तक देने के लिए भारत सरकार की एक अनुपम मुहिम जल है तो कल है का प्रचार प्रसार ग्राम वासियों के मध्य किया जाएगा। 11 मार्च को पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत टिकवाड़ा एवं काढ़ा, 12 मार्च को पंचायत समिति अराई की ग्राम पंचायत देवपुरी एवं कटसूरा, पंचायत समिति मसूदा में 18 मार्च को ग्राम पंचायत देवमगरी एवं नासुन तथा जिले अजमेर में अंतिम पड़ाव पंचायत समिति पीसांगन 19 मार्च को ग्राम पंचायत गोला एवं दांतड़ा से होते हुए जल ग्रहण रथ यात्रा पाली जिले के जैतारण में प्रवेश करेगी। 

            अजमेर जिले में जल ग्रहण यात्रा के के दौरान एलईडी के माध्यम से प्रत्येक आयोजन स्थल पर जल ग्रहण से संबंधित चलचित्रा के माध्यम से जल संरक्षण की उपयोगिता का संदेश भी दिया जाएगा। मुख्य योजना स्थलों पर जल ग्रहण की पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्षेत्रा के जनप्रतिनिधिगण, नवीन पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग की प्रचलित योजनाओं की जानकारी देने के लिए कम पानी में अधिक उपज की फसलों की जानकारी जल ग्रहण की पंचायत में दी जाएगी। प्रत्येक कार्यक्रम आयोजन स्थल पर क्षेत्रा में जल ग्रहण के प्रति सराहनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जनसमूह के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। प्रत्येक आयोजन स्थल पर भूमि और जल संरक्षण शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण महिम में प्रत्येक आयोजन स्थल पर अधिक से अधिक फलदार पौधे रोपण किया जाएगा। शलभ टंडन सहायक अभियंता मुख्यालय अजमेर ने बताया किआज पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत टिकवाड़ा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकवाड़ा के छात्रा-छात्राओं ने पानी की पाठशाला गतिविधि अंतर्गत जल ग्रहण रथ यात्रा के प्रवेश से पूर्व प्रचार प्रसार के लिए निबंध लेखन चित्राकला एवं जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों तथा ग्राम वासियों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसी प्रकार पंचायत समिति अराई अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवपुरी में पानी की पाठशाला गतिविधि अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता चित्राकला प्रतियोगिता एवं जल ग्रहण जागरूकता रैली में छात्रा-छात्राओं के साथ आम जन भाग लिया। जल ग्रहण यात्रा से पूर्व प्रत्येक पंचायत समितियां में भूजल संरक्षण संबंधी जागरूकता के लिए नारा लेखन का कार्य संपादित किया जा चुका है। पंचायत समिति किशनगढ़ एवं अराई में जल ग्रहण यात्रा के उद्देश्य एवं महत्व बताने के लिए आज से ही मुनादि की जा रही है। जल ग्रहण यात्रा कार्यक्रम में संविधान गतिविधि में भाग लेने वाले सदस्यों को सफेद रंग की शर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी । पंचायत समिति किशनगढ़ एवं अराई में विभिन्न कार्यक्रमों में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री जय सिंह रावत, संजय जैन सहायक अभियंता लोकेंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता श्री दिलीप बर्निया तथा जल ग्रहण विकास दल के सदस्य श्री प्रदीप एवं आदेश के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवमगरी तथा टिकवाड़ा के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण तथा छात्रा-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *