अजमेर, 7 मार्च। प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना के पॉयलेट प्रोजेक्ट फेज-2 के अन्तर्गत बेरोजगारों के लिए देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में सीखने एवं कमाने का सुनहरा अवसर 12 मार्च तक उपलब्ध है। अजमेर जिले के लिए 115 अवसर उपलब्ध है। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने ऐसे बेरोजगार युवाओं का आह्वान किया है कि वे अकादमिक शिक्षा उपरान्तर बतौर इन्टर्नशिप व्यवहारिक व प्रायोगिक ज्ञान से लाभान्वित हों। इच्छुक अभ्यार्थी पंजीयन करने के लिए चउपदजमतदेीपचण्उबंण्हवअण्पद पोर्टल पर अपना पंजीयन लॉग-इन करके करवा सकते है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष हो। उनकी योग्यता 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईटीआई उत्तीर्ण है। पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो साथ ही उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। ऐसे व्यक्ति आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को इन्टर्नशिप के दौरान 12 माह के लिए प्रतिमाह 5 हजार रुपये की वृत्तिका (स्कॉलरशिप) देय होगी। एक मुश्त 6 हजार रुपये इन्टर्नशिप ज्वाइन करते ही दिया जाना प्रस्तावित है। श्री शर्मा ने इच्छुक योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों के इस योजना के तहत लाभ अर्जित करने का आह्वान किया हैं। साथ ही जिले के स्कूल एवं महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों को भी अपने संस्था में अध्यननरत् छात्र-छात्राओं को इस योजना से अवगत करवा रजिस्ट्रेशन के लिए अपेक्षित सहयोग देने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के योग्य अभ्यर्थियों को पंजीयन एवं आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर वे नजदीकी किसी भी राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया अवकाश के दिन भी पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए उनको अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी की डिटेल लेकर सम्पर्क करना होगा।