अजमेर। कल शनिवार को अजमेर पुष्कर किशनगढ़ और ब्यावर संपूर्ण रूप से रहेगा बंदवरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटीया की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने किया पुष्कर बंद का ऐलान, अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव के नाम से हो रहे पुष्कर के आयोजनों का करेंगे बहिष्कार, होटल रिसोर्ट और सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे आयोजनों को करवाएंगे बंद, पांच सूत्री मांगे जब तक नहीं होगी पूरी, वकील करेंगे आंदोलन