अजमेर। विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। लंदन में एक खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ने पुलिस के सामने उनकी कार की ओर दौड़कर पहुंचा और राष्ट्रीय ध्वज फाड़ दिया। लंदन में यह घटना उस समय हुई, जब वह खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के एक समूह से चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे थे। मीटिंग के बाद चैथम हाउस के बाहर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति आक्रामक तरीके से एस जयशंकर के काफिले की ओर भागता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया।