अजमेर। जोधपुर के उम्मेद भवन में 6 मार्च को यह विवाह समारोह होने वाला है। इस समारोह के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। शादी समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और देश के दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। उद्योग जगत के बड़े नामी चेहरे भी इस शादी समारोह में शामिल होंगे। शादी समारोह से जुड़े सभी कार्यक्रम उम्मेद भवन पैलेस में होंगे। मेहमानों के ठहरने के लिए अलग अलग होटलें बुक की गई है। साथ ही मेहमानों को लाने ले जाने के लिए लग्जरी वाहनों का भी इंतजाम किया गया है ताकि उन्हें होटल से सीधे उम्मेद भवन ले जाया जा सके।