Wed. May 21st, 2025 6:46:04 PM
IMG_20250304_135210

अजमेर। सीकर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित नला का बास इलाके में आज (4 मार्च) सुबह घर के सामने पार्किंग की बात को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक ने घर से तलवार न‍िकाल ल‍िया, और हमला कर द‍िया। हमले में बैड‍म‍िंटन के नेशनल प्‍लेयर नमन शर्मा और उनके प‍िता-दादा घायल हो गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुल‍िस मौके पर पहुंच गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *