अजमेर। जयपुर में मनेगा ‘शोले’ फिल्म के 50 साल का जश्न:आईफा अवॉर्ड्स के तहत राजमंदिर में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी, एक्टर्स भी शामिल होंगे।शोले’ के 50 साल पूरे होने पर जयपुर के प्रतिष्ठित सिनेमाघर ‘राजमंदिर’ में 9 मार्च को इसकी विशेष स्क्रीनिंग होगी।
जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के तहत ‘शोले’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राजमंदिर में 9 मार्च को सुबह 11 बजे की जाएगी। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटी शामिल होंगे। फिल्म से जुड़े एक्टर्स अपने अनुभव शेयर करेंगे। इस आयोजन की खास बात यह है कि फिल्म ‘शोले’ और राजमंदिर सिनेमा दोनों ही इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहे हैं।
शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इसे निर्देशक रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। पिछले साल मुंबई में भी फिल्म के 50 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां लेखक जोड़ी सलीम-जावेद ने भी अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था।
राजमंदिर सिनेमा न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे भारत में अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है।
राजमंदिर सिनेमा न सिर्फ जयपुर बल्