अजमेर। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान लगाया है कि 2026 में भारत की GDP ग्रोथ 6.5% रहेगी, जिससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. IMF ने आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए निजी निवेश और FDI बढ़ाने पर जोर दिया है.
GDP ग्रोथ के आंकड़े: वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारत की विकास दर 6.2% रही. पूरे साल के लिए अनुमानित विकास दर 6.5% रहने की संभावना.
2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य: IMF की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और सरकार की नीतियों से आर्थिक सुधार जारी रहेगा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अनुसार, 2024-25 में प्रति व्यक्ति GDP बढ़कर 2.35 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.