अजमेर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का मामला सामने आया है। देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए जिले में मटन-चिकन और अंडों की खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगा दी है।
साथ ही संक्रमित क्षेत्रों में सभी मटन और चिकन शॉप को सील कर दिया है। आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। नगर निगम के वार्ड संख्या 6,7,8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया है।